वृद्ध के कमरे से मल्टीमीडिया फोन चोरी

जोधपुर,वृद्ध के कमरे से मल्टीमीडिया फोन चोरी। पांचवीं चौपासनी रोड पर एक कमरे से वृद्ध का मल्टीमीडिया फोन चोरी हो गया। वह घंटे भर के लिए बाहर गया था। प्रतापनगर सदर थाने में इस बाबत रिपोर्ट दी गई। पुलिस मोबाइल चोर का पता लगाने का प्रयास कर रही है।पुलिस ने बताया कि पांचवीं चौपासनी रोड पंजाब नेशनल बैंक की गली में रहने वाले ब्रजनारायण पुत्र बद्री नारायण माथुर की तरफ से रिपोर्ट दी गई।

यह भी पढ़ें – पुलिस ने किया चेन स्नेचिंग वारदातों का खुलासा,एक गिरफ्तार

रिपोर्ट में बताया कि वे 1 नवंबर को दिन में किसी काम से बाहर गए थे। घंटे भर बाद लौटे तो ताला टूटा मिला। अज्ञात चोर कमरे से उनका मल्टीमीडिया फोन चोरी कर ले गया। पुलिस फुटेज से चोर की पहचान के साथ तलाश में जुटी है।

दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews