जनजाति आवासीय विद्यालय में हुआ बहुआयामी समारोह

विश्व आदिवासी दिवस

जोधपुर,विश्व आदिवासी दिवस पर मंगलवार को शिकारगढ़ स्थित राजकीय जनजाति आवासीय विद्यालय में बहुआयामी समारोह मोहनराम पंवार की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।इसमें जनजाति परंपराओं और संस्कृति पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम,जनजाति नृत्य, चित्रकला प्रतियोगिता आदि का आयोजन किया गया।

आदिवासी संस्कृति एवं इतिहास के साथ ही विश्व आदिवासी दिवस के महत्व पर मोहनराम पंवार, केलावा सरपंच चांदी देवी, सहीराम भील, भील समाज के अध्यक्ष जोगाराम भील(ओसियां),सोहन धनारी(बावड़ी), मांगीलाल बारा आदि अतिथियों ने विचार रखे।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews