एमपीसी का सदस्यता अभियान आज
जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),एमपीसी का सदस्यता आज। मारवाड़ प्रेस क्लब का एक दिवसीय सदस्यता अभियान मंगलवार को शहर के बरकतुल्लाह खान स्टेडियम के सामने स्थित एक होटल में प्रातः 9:15 से सायं 5:00 बजे तक चलाया जाएगा। राजीव गौड़ की अध्यक्षता में हुई कार्यकारिणी की बैठक में लिये गए निर्णय के अनुसार मारवाड़ प्रेस क्लब की जोधपुर शहर और देहात जिलों के सदस्यता अभियान क़ो सफल बनाने के लिये संचालन समिति का गठन किया गया।
इस सदस्यता अभियान में जोधपुर शहर और देहात सहित मारवाड़ के सभी 10 जिलों जोधपुर शहर, जोधपुर देहात,जैसलमेर,बाड़मेर, जालौर,सिरोही पाली,बालोतरा, फलोदी और नागौर में पत्रकारों को भूखंड दिलाने का संकल्प लिया गया। जोधपुर में लंबे समय से लंबित पत्रकार भूखंड आवंटन के मामलों को नए सिरे से संकल्प के साथ जल्द से जल्द सुलझाने का निर्णय किया गया।
तीन दिवसीय आईएमए रैकेट लीग प्रतियोगिता संपन्न
सचिव चंद्र शेखर व्यास ने बताया कि बैठक में यह भी तय किया गया कि मारवाड़ प्रेस क्लब की जिला कार्यकारिणियों का गठन सभी 10 जिलों में किया जाएगा। फरवरी के प्रथम सप्ताह तक सभी जिलों में कार्यकारिणी के मनोनयन का संकल्प लिया गया है। इससे पूर्व प्रत्येक जिले में सदस्यता अभियान चलाया जाएगा। शीघ्र ही सभी जिलों के प्रभारियों की घोषणा भी की जाएगी।
