सांसद चौधरी ने दिलाई किडनी रोगियों को मदद
-पीएम राष्ट्रीय राहत कोष से जारी हुई राशि
जोधपुर,पाली सांसद व पूर्व केन्द्रीय राज्य मंत्री पीपी चौधरी की अनुशंषा पर संसदीय क्षेत्र में तीन किडनी रोगियों को पीएम राष्ट्रीय राहत कोष से प्रत्येक को 3-3 लाख की सहायता मिली। गुर्दा प्रत्यारोपण के लिए ओसियां के हरढाणी निवासी स्वरूप सिंह को 3 लाख,भोपालगढ़ के खारिया खंगार निवासी हरेन्द्र सिंह को 3 लाख और पाली शहर निवासी बंसत कुमार व्यास को भी 3 लाख की आर्थिक सहायता मिली है।
यह भी पढ़िए- ट्रांसजेंडर वर्ग के मतदाता पहचान पत्र बनवाने को लगेंगे कैंप
इलाज में मिलेगी मदद:-
सांसद चौधरी ने बताया कि तीनों मरीजों की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी और सभी लंबे समय से किडनी रोग से जुझ रहे थे। परिजनों की परिवेदनाओं के मार्फत मामले संज्ञान में आने पर उनके द्वारा प्रधानमंत्री मोदी को आर्थिक सहायता के लिए पत्र लिखा गया। सांसद चौधरी की अनुशंषा पर प्रधानमंत्री कार्यालय के आप्त सचिव ने सहायता राशि का पत्र जारी किया। उन्होने आशा जताई कि इस राशि से उनके इलाज में सहुलियत होगी, वे जल्द स्वस्थ्य होंगे। मरीजों के परिजनों ने प्रधानमंत्री मोदी एवं पाली सांसद चौधरी के प्रति अपना आभार जताया।
http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews