जोधपुर, शहर की महामंदिर पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी के मामले में सोमवार को एक आरोपी को गिरफ्तार किया। उससे चोरी की बाइक भी बरामद की गई। थानाधिकारी लेखराज सिहाग ने बताया कि मंगाराम की मोटरसाइकिल सोमवार सुबह चोरी कर ली गई थी। सूचना मिलने पर पुलिस ने तलाश शुरू की और चोरी की मोटरसाइकिल लेकर घूमते शिव हाउस में भारत कॉलोनी निवासी मन्नवर हुसैन पुत्र अकबर शेख को गिरफ्तार किया।
मोटरसाइकिल चोर को पकड़ा, गाड़ी बरामद

ByEditor in Chief- RS Thapa
Feb 9, 2021 ##आरोपी, ##गिरफ्तार, ##चोरी, ##जोधपुर, ##महामंदिर, ##महामंदिर_थाना, ##मोटरसाइकिल_चोरी