कंटेनर की चपेट में आने से एक्टिवा सवार मां और बेटा-बेटी की मौत
- देर शाम हादसा
- हादसे के बाद आरोपी चालक फरार
- गाड़ी में पेट्रोल भरवा कर निकलते ही दुर्घटना
जोधपुर,कंटेनर की चपेट में आने से एक्टिवा सवार मां और बेटा-बेटी की मौत।करवड़ थाना क्षेत्र के मंडलनाथ चौराहा के समीप शुक्रवार की देर शाम को एक कंटेनर ने एक्टिवा को चपेट में ले लिया। इससे एक्टिवा सवार मां बेटी और बेटे की मौत हो गई।
इसे भी पढ़ें – मंडोर मंडी में डुप्लीकेट माल पर कार्रवाई
हादसे के बाद कंटेनर चालक मौके से फरार हो गया। सूचना मिलने के बाद थानाधिकारी अवधेश सांधू के नेतृत्व में पुलिस मौके पर पहुंची और कंटेनर को कब्जे में लिया। तीनों शव महात्मा गांधी हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाए गए।
थानाधिकारी अवधेश ने बताया कि हादसा शाम करीब सात बजे हुआ। कंटेनर मंडल नाथ चौराहे से जोधपुर की तरफ जा रहा था। अचानक उसने एक्टिवा को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में एक्टिवा सवार सुशीला (38), दीपू (17) व गुच्छू (15) की मौत हो गई। वह मूलत: भदवासिया के रहने वाले हैं लेकिन वर्तमान में दईजर क्षेत्र में रह रहे थे।
हादसे के बाद तीनों के शवों को महात्मा गांधी हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया गया है। कंटेनर को जब्त कर थाने लाया गया है। मरने वाले मां,बेटा और बेटी है। तीनों दईजर से स्कूटी में पेट्रोल भरवाकर लौट रहे थे। अचानक पेट्रोल पंप से निकलते ही थोड़ा आगे पहुंचते ही हादसा हो गया।