मोस्ट वांटेड 007 गैंग का अपराधी राजू मांजू गिरफ्तार
एक साथी रीट पेपर लीक से जुड़ा है
जोधपुर,मोस्ट वॉन्टेड हिस्ट्रीशीटर और 007 गैंग के सरगना राजू मांजू को जोधपुर पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया है। मांजू के साथ उसके दो साथी भी थे। इनमें से एक साथी रीट पेपर लीक प्रकरण से जुड़ा है। जिसे जोधपुर पुलिस एसओजी को दी जाएगी। इससे पहले पुलिस को देख गैंगस्टर राजू मांजू एक कार में भागने लगा। पुलिस ने पीछा किया और दो राउंड फायरिंग कर टायर फोड़ दिए। इसके बाद वह फरार होने लगा तो पुलिस ने पीछा कर उसे और उसके साथियों को पकड़ा।
ग्रामीण एसपी अनिल कयाल ने बताया कि 14 नवम्बर को देचू थाना क्षेत्र के ठाडिया गांव में आयोजित एक शादी समारोह में हुए गैंगवार के बाद से राजू मांजू फरार चल रहा था। इस पर 5 हजार रुपए का इनाम था। गुरुवार को लोहावट पुलिस को सूचना मिली कि वह किसी शादी में चंद्र नगर आया हुआ है।इस पर थाना अधिकारी केसाराम टीम के साथ मौके पर पहुंचे। यहां पुलिस को देख वो अपनी कार से फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी का पीछा करना शुरू किया। पुलिस ने टायर पर फायरिंग की तो उसकी गाड़ी एक खंभे से टकरा कर बंद हो गई।
पुलिस ने राजाराम उर्फ राजू मांजू पुत्र रावलराम विश्नोई व चंद्रनगर निवासी राजेश पुत्र सुखराम विश्नोई को गिरफ्तार किया। मांजू 3 अन्य वारदातों में फरार चल रहा था।
अब तक 30 से ज्यादा मामले दर्ज, गैंग का सरगना
राजू मांजू के खिलाफ जोधपुर रेंज के विभिन्न थानों में लूट, हत्या, हत्या का प्रयास, अवैध मादक पदार्थ तस्करी, अवैध हथियार, राजकार्य मे बाधा के कुल 30 मामले दर्ज हैं। जबकि राजेश के खिलाफ जोधपुर ग्रामीण में लूट व हत्या के प्रयास व आर्म्स एक्ट के मामले दर्ज है। राजू मांजू खुद को 007 गैंग का सरगना भी बताता था। पुलिस ने जालोर के करड़ा क्षेत्र निवासी 25 वर्षीय विकास कुमार पुत्र लादुराम विश्नोई मांजू को लड़ाई झगड़ा करने पर शांति भंग में गिरफ्तार किया। पूछताछ की तो सामने आया कि रीट प्रकरण में वह फरार चल रहा था।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews