युवक से छह किलो से ज्यादा गांजा बरामद,गिरफ्तार
- मजदूरों को पहले भी कर चुका गांजा सप्लाई
- फिर पकड़ा गया
- केस दर्ज
जोधपुर,युवक से छह किलो से ज्यादा गांजा बरामद। शहर की बासनी पुलिस ने गली नंबर 6 में नाकाबंदी करते हुए एक युवक को छह किलो से ज्यादा गांजा बरामद कर एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार किया है। आरोपी दो पहले भी पकड़ा जा चुका है।
वह बिहार से गांजा लाकर यहां आस पास मजदूरों को बेचने का काम करता है। पुलिस अभियुक्त से पूछताछ में जुटी है। थानाधिकारी शफीक मोहम्मद ने बताया कि बासनी क्षेत्र में मादक पदार्थ तस्करी रोकथाम के लिए पुलिस की एक टीम हैडकांस्टेबल रामलाल,दिनेश, चैनाराम एवं कांस्टेबल रामदीन, शंकरलाल की गठित की गई।
यह भी पढ़िए – ट्रक चालक की लापरवाही से गई युवक की जान
पुलिस की टीम ने रविवार रात में बासनी गली नंबर 6 में नाकाबंदी करते हुए एक संदिग्ध युवक को पकड़ा और तलाशी लिए जाने पर उसके पास से 06.82 किलोग्राम गांजा बरामद किया था। इस पर आरोपी युवक बिहार के गोपालगंज शीतल बरदाहा मुन्नाराम यादव पुत्र योगेंद्र कुमार यादव को गिरफ्तार किया गया।
थानाधिकारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ पहले भी दो प्रकरण एनडीपीएस एक्ट में दर्ज हो रखे हैं। वह बिहार से गांजा तस्करी कर लाता है और यहां सप्लाई करता है।