जोधपुर, जन अनुशासन पखवाड़े में राज्य सरकार की ओर से विवाह समारोह को लेकर जारी की गई गाइड लाइन की अवहेलना करने वालों के विरुद्ध जेट उत्तर की टीम ने कार्यवाही करते हुए एक मैरिज पैलेस पर 25 हजार रुपए की पेनेल्टी लगाई है।
डीसीपी पूर्व धर्मेंद्र कुमार यादव ने बताया कि राज्य सरकार ने बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए विवाह समारोह में अधिकतम 50 लोगों की स्वीकृति दी है। विवाह समारोह से पूर्व संबंधित उपखंड अधिकारी को विवाह की सूचना एवं शपथ पत्र देने के निर्देश जारी किए हैं। नगर निगम आयुक्त उत्तर रोहिताश्व तोमर ने बताया कि सोमवार को जेट उत्तर की टीम ने नयापुरा मंडोर स्थित पेसिफिक गार्डन की जांच की तो वहां 150 से अधिक लोग विवाह समारोह में उपस्थित मिले, जिस पर मैरिज पैलेस संचालक पर 25 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया है।
नगर निगम आयुक्त रोहिताश्व तोमर ने बताया कि सोमवार को कोरोना गाइड लाइन की अवहेलना करने पर 45 चालान बनाकर 8500 की जुर्माना राशि वसूल की। तोमर ने आमजन से अपील की की नो मास्क- नो मूवमेंट अभियान में सहयोग करते हुए बिना मास्क घरों से बाहर नहीं निकलें।
ये भी पढ़े :- रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने की दवा वितरित