जोधपुर, वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव ही उपचार है। बचाव के लिए मास्क पहनना, सेनेटाईजर व साबून से हाथ धोना, सामाजिक दूरी बनाए रखना व घरों में सुरक्षित रहने के साथ मुख्यतया वैक्सीन लगाना आवश्यक है। वैक्सीनेशन को लेकर आयु वर्ग के लोगो में काफी उत्साह नजर आ रहा है।

पुलिस लाईन टीकाकरण शिविर

जिसके चलते रातानाडा पुलिस लाइन आयुक्तालय में समाजसेवी व जिला कांग्रेस कमेटी जोधपुर की उपाध्यक्ष शारदा चौधरी के नेतृत्व में चौथा वैक्सीनेशन शिविर का आयोजन हुआ। जिसमें 18+ आयु वर्ग के 400 से अधिक का टीकाकरण हुआ। इससे पूर्व आयोजित तीन वैक्सीनेशन शिविर में 18+ और 45+ आयु वर्ग के 1180 लोगों का टीकाकरण हुआ।

पुलिस लाईन टीकाकरण शिविर

शिविर संयोजक गीता बरवड़ और ओमप्रकाश परिहार ने बताया कि सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक आयोजित शिविर में सीआई ईश्वर पारीख, डाॅ. डीएल रंगा, डाॅ. अनिश मीणा, डाॅ. लोकेश मीणा, सरोज विश्नोई, हेमलता और पुलिस लाईन डिस्पेंसरी की मेडिकल टीम व पुलिस विभाग टीम ने टीकाकरण में सहयोग किया।

पुलिस लाईन टीकाकरण शिविर

शिविर में जोधपुर शहर जिला कांग्रेस सेवादल के अध्यक्ष हरेंद्र सिंह राठौड़, जिला कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान महासचिव आनंद सिंह चौहान, सुरेंद्र कंवर चौहान, फरजाना चौहान, हरिश पुरी गोस्वामी, दीपिका चौहान, मनीष, लाछी ओझा, मंजु डागा, गीता मेवाड़ा आदि ने उपस्थित रहकर व्यवस्था में सहयोग दिया।

>>> ओएनजीसी ने निगम को 5 लाख की सहायता राशि का चेक सौंपा