1. मानसून सक्रिय रात को कई स्थानों पर मूसलाधार बारिश

जोधपुर(डीडीन्यूज),मानसून सक्रिय रात को कई स्थानों पर मूसलाधार बारिश। शहर में एक बार फिर मानसून सक्रिय हो गया है। रविवार को कई क्षेत्रों में हल्की से झमाझम बारिश के बाद देर रात मूसलाधार बारिश हो गई। पूरे शहर में जम कर बादल बरसे। शहर की सड़कें एक बार फिर दरिया बन गई। रात की पारी से ड्यूटी ऑफ होने के बाद लोगों को अपने घर पहुंचने में भारी दिक्कत हुई। कई लोग अपने संस्थान में ही रुके रहे।

मौसम विभाग के अनुसार,अगले दो से तीन दिनों तक जोधपुर और आसपास के क्षेत्रों में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना बनी हुई है। दरअसल,बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के क्षेत्र के प्रभाव से जोधपुर में बारिश के आसार बने। हालांकि,पिछले कुछ दिनों में मानसून ट्रफ लाइन बीकानेर की ओर खिसकने के कारण शहर को पर्याप्त नमी नहीं मिल पाई और बादलों के बावजूद बारिश नहीं हो सकी। अब मौसमी परिस्थितियों में बदलाव आया है जिससे अच्छी बारिश की उम्मीद जताई जा रही है।

ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत

रविवार को सुबह से ही घने बादलों ने शहर को घेर रखा था लेकिन नमी की कमी के चलते दोपहर में कुछ देर के लिए बारिश हुई। दिनभर बादलों की आवाजाही चलती रही। मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले कुछ दिन खेतों के लिए अनुकूल हो सकते हैं और शहर वासियों को गर्मी से राहत मिलेगी।