शिविरों के लिए मॉनिटरिंग सेल स्थापित
प्रशासन शहरों के संग अभियान
जोधपुर,नगरीय निकायों में संचालित प्रशासन शहरों के संग अभियान के द्वितीय चरण के अन्तर्गत नगर निगम (उत्तर एवं दक्षिण) में संचालित शिविरों के सुचारू संचालन, प्रभावी क्रियान्वयन तथा अभियान के अधिकतम लक्ष्य अर्जित करने के लिए मॉनिटरिंग सेल का गठन किया गया है।
जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता के आदेश के अनुसार इस सेल के लिए अपर जिला कलेक्टर द्वितीय राजेंद्र डांगा को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
नियंत्रण कक्ष संचालित
आदेश के अनुसार अभियान के शिविरों के बारे में आमजन के सुझावों एवं शिकायतों के समाधान के लिए नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है जो 24 घण्टे संचालित रहेगा। इस नियंत्रण कक्ष का फोन नम्बर 0291-2650519 हैं।
आदेश में कहा गया है कि प्रशासन शहरों के संग अभियान के शिविरों से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या या शिकायत होने पर नोडल अधिकारी से संपर्क किया जा सकता है अथवा नियंत्रण कक्ष में शिकायत दर्ज करवाई जा सकती है।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews