खाते में डलवाई रकम,युवक साइबर ठगी का शिकार

  • साइबर फ्रॉड
  • खाता क्लोज होने पर लगा पता

जोधपुर(डीडीन्यूज),खाते में डलवाई रकम,युवक साइबर ठगी का शिकार। शहर के चौपासनी हाउसिंग बोर्ड सेक्टर 23 में रहने वाले एक युवक से साइबर ठगी हो गई। दो शातिरों ने मिलकर उसके खाते में साइबर ठगी के रुपए डाल दिए। बाद में युवक का खुद का खाता क्लोज हुआ तो साइबर ठगी का पता लगा।
पीडि़त ने घटना को लेकर महामंदिर थाने में रिपोर्ट दी है। फिलहाल पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया है, अग्रिम अनुसंधान किया जाएगा।

महामंदिर पुलिस के अनुसार चौपासनी हाउसिंग बोर्ड सेक्टर 23 निवासी नाजिम खां पुत्र निसार खां ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि सुनील और कुलदीप विश्रोई नाम के दो शख्स ने उससे साइबर ठगी के रुपए खाते में डलवा दिए। घटना मानजी का हत्था पावटा में जुलाई 2024 से अगस्त 2024 के बीच की है। साइबर ठगी के रुपए उसके खाते में आने फिर खाता बंद होने की जानकारी मिली। उसे बाद में नोटिस भी मिला।

ट्रेक्टर लेकर आए शातिर घरेलु सामान भर कर ले गए

विदित रहे कि पहले भी कमीशन आधार पर खाता संख्या लेकर साइबर ठगी के रुपए शातिर खातों में डालते रहे है। कई प्रकरण कमिश्ररेट में पहले भी सामने आ चुके है। कुछ गिरफ्तारी भी हो रखी है।