मूक बधिर बच्ची से छेड़छाड़, आरोपी गिरफ्तार

जोधपु, शहर के माता का थान क्षेत्र में मूकबधिर बच्ची से छेड़छाड़ किए जाने का मामला पुलिस ने दर्ज किया है। इसमें पॉक्सो एक्ट की धारा लगाई है। पुलिस ने अब आरोपी को दस्यताब कर लिया है। जिससे पूछताछ की जा रही है। बताया गया कि आरोपी ने बच्ची से मारपीट भी की थी।

माता का थान थानाधिकारी निशा भटनागर के अनुसार बदमाश के घर में आने का पता सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गया। मूक बधिर नाबालिग ने अपने परिजनों को इशारों में बताया कि उसका मुंह बंद कर उसके साथ छेड़छाड़ की कोशिश हुई। उन्होंने बताया कि बासनी तम्बोलिया से एक युवक आया उसने बताया कि उसकी बहन की लड़क़ी के साथ एक युवक ने बदतमीजी की। उसका मुंह बांधा बच्ची के विरोध पर उसके पेट में मार कर चला गया। मामला आते ही तुरंत एक्शन लेते हुए आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया गया है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews