मोहन कंवर का परिवार 8 जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित

महंगाई राहत शिविर

जोधपुर,प्रदेश में आयोजित किए जा रहे महंगाई राहत कैंप और प्रशासन गांवों के संग अभियान से लोगों को बड़ी राहत मिल रही है। देचू ब्लॉक के मण्डला खुर्द में आयोजित महंगाई राहत शिविर में जब देवी सिंह पहुंचे तो शिविर प्रभारी जवाहर राम चौधरी ने उनके परिवार के जनआधार कार्ड से 8 जनकल्याणकारी योजनाओं में पंजीयन किया गया जिसमें मोहन कंवर के परिवार को मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजना घरेलू एवं कृषि,मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना,सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना(स्वयं एवं पति),मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना,इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना एवं मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना साथ योजनाओं के लिए गारंटी कार्ड दिए गए। गारंटी कार्ड मिलने पर देवी सिंह ने कहा कि हमारा घर खर्च मुश्किल से निकल रहा था,अब राहत मिलेगी।

ये भी पढ़ें- बारिश के बाद गर्मी से आंशिक राहत

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews