दिन भर हुई बैठकें

जोधपुर, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत ने शुक्रवार को संघ की जागरण व संगठन टोली से जुड़े वरिष्ठ स्वयंसेवकों के साथ चर्चा की। जोधपुर प्रांत संघचालक हरदयाल वर्मा ने पत्रकारों को बताया कि बैठक में जोधपुर प्रांत के संगठन श्रेणी के शारीरिक,बौद्धिक,व्यवस्था प्रमुख तथा जागरण श्रेणी के सेवा,सम्पर्क व प्रचार कार्य विभाग के प्रांत कार्यकारिणी सदस्यों के साथ संगठनात्मक विषयों पर चर्चा की। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सरसंघचालक ने वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने संवाद किया।

मोहन भागवत ने दोपहर का भोजन जोधपुर प्रान्त के सह कार्यवाह अधिवक्ता बंशीलाल भाटी के निवास पर किया। इसके साथ ही उत्तर- पश्चिम (राजस्थान) क्षेत्र कार्यकारिणी के पदाधिकारी भी उपस्थित थे। इस दौरान जोधपुर आए अखिल भारतीय बौद्धिक शिक्षण प्रमुख स्वांत रंजन, राजस्थान क्षेत्र संघचालक डॉ रमेश अग्रवाल, क्षेत्र कार्यवाह हनुमान सिंह, क्षेत्र सह प्रचार प्रमुख मनोज कुमार व क्षेत्र कार्यकारिणी सदस्य नंदलाल सहित प्रांत टोली के कार्यकर्ता उपस्थित थे।

भागवत ने कोरोना की भयावह द्वितीय लहर के दौरान बनी विषम परिस्थितियों में स्वयंसेवकों द्वारा समाज जीवन के विभिन्न संगठनों के साथ समाज में किए गए सेवा कार्यों पर विशेष रूप से चर्चा की। इसके साथ ही स्वरोजगार के लिए दिए जा रहे प्रशिक्षण व स्वावलम्बन के लिए लोगों की मदद के लिए चलाए जा रहे प्रकल्पों के बारे में भी बातचीत हुई। उन्होंने बताया कि सेवा कार्यों के लेकर हुई चर्चा में समाज के वंचित व अभावग्रस्त वर्ग के स्वावलम्बन के लिए और क्या प्रयास किए जा सकते हैं। इसके लिए समाज सभी वर्गों को साथ लेकर कार्य करने की योजना पर सभी ने सुझाव दिए।उल्लेखनीय है कि डॉ. मोहन भागवत जोधपुर प्रांत के चार दिवसीय प्रवास पर हैं। भागवत 25 सितंबर को भी जोधपुर में ही रहेंगे। इसके बाद 26 सितंबर को एक दिवसीय प्रवास पर बाड़मेर जाएंगे।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews