Doordrishti News Logo

जोधपुर, विप्र फाउंडेशन जोधपुर रीट एग्जाम से पहले समाज के छात्र- छात्राओं को अपनी तैयारियों को परखने के लिए मॉक टेस्ट का आयोजन कर रहा है।

Mock test conducted for REET candidatesविप्र फाउंडेशन जोधपुर के अध्यक्ष मुकुल अंगिरस ने बताया कि फाउंडेशन, महर्षि गौतम सीनियर सैकंडरी स्कूल के साथ मिलकर नि:शुल्क मॉक टेस्ट आयोजित कर रहा है। पहला टेस्ट रविवार को आयोजित हुआ जिसमें समाज के विद्यार्थियों ने उत्साह के साथ भाग लिया। विप्र फाउंडेशन के प्रदेश प्रभारी नवीन चंद्र जोशी ने बताया कि मॉक टेस्ट प्रत्येक रविवार को आयोजित किया जाएगा और टेस्ट में भाग लेने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य होगा। फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष अरविंद कुमार जोशी ने कहा कि रजिस्ट्रेशन लाइन 28 फरवरी तक खुली रहेगी।  फाउंडेशन की महिला विंग प्रदेश अध्यक्ष शीला आसोपा ने बताया कि मॉक टेस्ट का उद्देश्य रीट की तैयारी कर रहे समाज के स्टूडेंट्स को एक ऐसा मंच उपलब्ध कराना है, जहां वे अपनी तैयारी के स्तर को परख सकें। महर्षि गौतम स्कूल के डाइरेक्टर वीरेन्द्र शर्मा ने बताया कि मॉक टेस्ट में भाग लेकर एक ओर जहां स्टूडेंट्स अपनी तैयारी के स्तर को परखेंगे, वहीं दूसरी ओर उन्हें कई उपहार जीतने का मौका भी मिलेगा। इस मॉक टेस्ट के सीरीज के समन्वयक विप्र फाउंडेशन की युवा विंग के प्रदेश अध्यक्ष रवि शंकर शर्मा होंगे। संयोजक का दायित्व कैलाश सारस्वत और दिनेश कल्ला के पास रहेगा।