जेल में कंबल के नीचे छुपा रखा था मोबाइल,तलाशी में मिला
जोधपुर,जेल में कंबल के नीचे छुपा रखा था मोबाइल,तलाशी में मिला। जोधपुर केंद्रीय कारागार में तीन दिन पहले पुलिस और जेल प्रशासन ने अभियान चलाकर दो फोन बरामद किए थे। शनिवार को जेल के कारापाल और अन्य लोगों ने मिलकर बैरिक की तलाशी ली। तब एक और बंदी के पास से मोबाइल बरामद हुआ।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड में तीर्थ यात्रियों की बस खाई में गिरी 7 की मौत 27 घायल
जेल प्रशासन ने इस बारे में अब रातानाडा थाने में मामला दर्ज करवाया। रातानाडा पुलिस ने बताया कि शनिवार दोपहर कारपाल हड़वंत सिंह,उपकारापाल तुलसीराम एवं मुख्यप्रहरी सुरज्ञान ने मिलकर जेल के वार्ड संख्या 6 की बैरिक संख्या 3 में तलाशी ली। तब एक बंदी विक्रम विश्नोई की कंबल के नीचे से की-पेड फोन बरामद किया गया। इस पर जेल प्रशासन की तरफ से देचू के कोलू निवासी विक्रम विश्रोई पुत्र सुरजाराम विश्नोई के खिलाफ जेल अधिनियम में केस दर्ज कराया गया।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन यहां से इंस्टॉल कीजिए http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews