जोधपुर, शहर की बोरानाडा पुलिस ने लूट के एक प्रकरण का सोमवार को खुलासा करते हुए शातिर मोबाइल लुटेरे को गिरफ्तार किया है। उसने आरंभिक पूछताछ में पांच वारदातें करना कबूल किया है। उससे फरवरी माह में हुई लूट का खुलासा हुआ है। घटना में दो बालकों का भी साथ लिया गया था। बोरानाडा थानाधिकारी किशनलाल विश्रेाई ने बताया कि गत 15 फरवरी श्रवणराम के हाथ से तीन बदमाश मोबाइल झपट कर ले गए थे। इस पर लूट का केस दर्ज किया गया। इस बारे में पुलिस ने अब लूट के आरोपी खारडा भांडू निवासी समन्दर पुत्र कमरूदीन को गिरफ्तार किया है। उसने पांच मोबाइल लूट की वारदातें अलग अलग स्थानों पर करना बताया है। उक्त  लूट में दो बालकों का भी साथ लिया गया था। बालकों को भी संरक्षण में लिए जाने का प्रयास किया जा रहा है।