mobile-robber-arrested-four-mobiles-recovered

मोबाइल लुटेरा गिरफ्तार, चार मोबाइल बरामद

जोधपुर, शहर की सरदारपुरा पुलिस ने शातिर मोबाइल लुटेरे को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर लूट के चार मोबाइल जब्त किए हैं। आरोपी से पूछताछ जारी है।

सरदारपुरा थानाधिकारी सोमकरण ने बताया कि घटना में हाकिम बाग सरदारपुरा निवासी सुरेश कुमार सोहू पुत्र रूपाराम सोहू की तरफ से मामला दर्ज कराया गया था। उसके अनुसार वह 17 अप्रैल को रेलवे स्टेशन से होते हुए ओलंपिक रोड से निकल रहा था। तब एक बाइक पर तीन बदमाश आए और उसका मोबाइल लूट कर ले गए। घटना की रिपोर्ट 11 मई को दर्ज कराई गई।

थानाधिकारी ने बताया कि धटना में आरोपी सांसी कॉलोनी रातानाडा निवासी सुरेश उर्फ सूरज पुत्र प्रकाश सांसी को गिरफ्तार किया गया। उसके पास से लूट के चार मोबाइल भी जब्त किए गए हैं।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews