Mobile Magistrate seized 17 vehicles

मोबाइल मजिस्ट्रेट ने 17 गाड़ियों को किया सीज

बिना परमिट चल रही थी पिकअप व जीप

जोधपुर,मोबाइल मजिस्ट्रेट ने 17 गाड़ियों को किया सीज। मोबाइल मजिस्ट्रेट ने चौखा क्षेत्र में रिंग रोड पर 17 गाडिय़ों का चालान काटा। बिना परमिट चल रही इन 17 पिकअप व जीपों की चैकिंग के बाद मोबाइल मजिस्ट्रेट ने सीज कर दिया।

यह भी पढ़ें – मामा के रिटायरमेंट कार्यक्रम में हवाई फायर करने का आरोपी भांजा गिरफ्तार

जोधपुर मोबाइल मजिस्ट्रेट परिणय जोशी के निर्देशन में कार्रवाई की गई। यह गाड़ियां बकरा मंडी से आ रही थी। उस समय उसकी जांच कर परमिट चैक किया गया। बिना परमिट पाए जाने पर सभी 17 गाडिय़ों को सीज कर लिया गया।

जोधपुर चौखा हाइवे के रिंग रोड पर बकरा मंडी में बकरे छोडऩे के बाद 17 पिकअप और महिंद्रा जीप गुजर रही थी। उसी समय कार्रवाई की गई। गाडिय़ों के डॉक्युमेंट चैक किए जाने पर वह नहीं थे ऐसे में सभी गाडिय़ों का चालान कर सीज किया गया।