Doordrishti News Logo

जोधपुर, शहर विधायक मनीषा पंवार ने मेड़ती सिलावटान सोजती गेट के अन्दर मदरसा फैज मोहम्मदी के पास वार्ड 34 में सोलर पम्प ट्यूबवेल का वर्चुअल उद्घाटन किया। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा विगत बजट में अनुमोदित दस सोलर पम्प ट्यूबवेल में से विधायक मनीषा पंवार भीतरी शहर के क्षेत्र को छोडक़र बाकी स्थानों पर सोलर पम्प ट्यूबवेल पूर्व में ही लगा कर आमजन को समर्पित कर चुकी हैं।

जोधपुर के भीतरी शहर में संकड़ी गलियां होने की वजह से इन सोलर पम्प ट्यूबवेल से संबंधित खुदाई की मशीनें नहीं जा पा रही थी लेकिन विधायक पंवार ने सभी स्तर पर प्रयास कर नई छोटी मशीन की व्यवस्था करवाई जिससे भीतरी शहरवासियों को पानी की किल्लत का सामना नहीं करना पड़ेगा।

पंवार ने विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास मद से एक करोड़ चार लाख अड़तीस हजार रुपए की राशि पचास पावर पम्प, हैण्डपम्प, ट्यूबवेल आदि के लिए स्वीकृत किए हैं, जिससे भविष्य में जोधपुर शहर वासियों के पानी की समस्या का काफी हद तक समाधान हो जायेगा।

ये भी पढ़े :- रक्तदान शिविर का आयोजन

इन हैण्डपम्प का मय पॉवर पम्प रखरखाव व बिजली का बिल आदि खर्चा मौहल्ला विकास समितियों व उत्तरदायी व्यक्तियों द्वारा वहन किया जाएगा, जिसके लिये विधायक पंवार ने आमजन से सम्पर्क कर उन्हें इसके लिये जागरूक भी किया। वर्चुअल उद्घाटन के दौरान स्थानीय पार्षद हुमेरा चौहान, अरशद चौहान, अनिल कुमार पुरोहित, अनामिका पुरोहित, मगराज थानवी, अब्दुल कय्युम कुरेशी आदि उपस्थित थे।

Related posts: