Doordrishti News Logo

विधायक जोगेश्वर गर्ग ने किया का आफरी दौरा

जोधपुर, जालौर विधानसभा क्षेत्र के विधायक जोगेश्वर गर्ग ने शुष्क वन अुनसंधान संस्थान (आफरी)जोधपुर का दौरा कर वानिकी शोध कार्यक्रमों की जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर आफरी निदेशक एमआर बालोच, भावसे ने आफरी द्वारा किए जा रहे विभिन्न शोध कार्यक्रमों यथा लूणी डीपीआर, शीशम के उन्नत क्लोन रिलिज करने, जल एवं मृदा संरक्षण तथा आनुवांशिकी क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी। बालोच ने खेजड़ी एवं थार शोभा खेजड़ी पर आफरी के शोध कार्यों की जानकारी दी तथा रोहिड़ा के आनुवांशिकी सुधार कार्यक्रमों के बारे में भी बताया।
उन्होंने कृषि वानिकी मॉडल विकसित करने तथा स्थानीय एवं अन्य महत्वपूर्ण प्रजातियों पर किए जा रहे शोध कार्यक्रमों की जानकारी दी।

जोगेश्वर गर्ग ने आफरी की शोध उपलब्धियों को सराहा तथा सांगरी एवं स्थानीय महत्व की प्रजातियों के उत्पादों को बढावा देने एवं उन पर शोध कर स्थानीय लोगों की आजिविका में वृद्धि हेतु प्रयासों की आवश्यकता बताई। इस अवसर पर आफरी निदेशक ने विधायक गर्ग को आफरी दपर्ण पत्रिका एवं अन्य विस्तार सामग्री भेंट की। कार्यक्रम में आफरी के समूह समन्वयक शोध डॉ. तरूण कान्त एवं विस्तार विभाग की प्रभागाध्यक्ष अनिता, भावसे भी उपस्थित थी।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews