जोधपुर, सरदारपुरा बी रोड व्यापारी संघ एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में मिशन जीवन रक्षा के तहत आज एमडीएमएच रक्तकोष में आपातकालीन प्लाजमा डोनेशन शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 20 लोगों ने दूसरे के जीवन रक्षार्थ अपना प्लाजमा डोनेट किया। सरदारपुरा बी रोड व्यापारी संघ के उपाध्यक्ष व शिविर संयोजक तरूण कटारिया ने बताया कि शिविर में प्लाजमादाताओं की हौसला अफजाई करने शिविर के अतिथि अतिरिक्त जिला कलक्टर ताहिर अंजुमन, प्रधानाचार्य मेडिकल कॉलेज डॉ. जीएल मीणा, उप प्रधानाचार्य राकेश कर्णावट, सीएमएचओ डॉ. बलवंत मण्डा, महापौर दक्षिण वनिता सेठ, अधीक्षक एमडीएमएच एमके आसेरी, रक्तकोष प्रभारी जीसी मीणा मौजूद रहे । इन्होंने शिविर के निरतंर प्रयासों की भरसक प्रशंसा की। सभी अतिथियों का संघ द्वारा शॉल ओढाकर अभिनंदन किया गया।  सरदारपुरा बी रोड व्यापारी संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनिल जिंदल ने बताया है कि शिविर में अनिल जिंदल एवं उनके पुत्र अविरल जिंदल, नमन अग्रवाल, राज भार्गव, कुलग्य माथुर सभी ने द्वितीय बार, धु्रव अग्रवाल, आस्था अग्रवाल, गुड्डी चौधरी, नवीन भोजवानी, सुनिल देवानी, दिलीप, श्रीवद्र्धन डागा, राजेंद्र सोलंकी, विजय सोलंकी, लोकेश, कमलेश, सुनिल विश्नोई, मनोज एवं तरूण कटारिया ने प्लाज्मा डोनेट किया है। शिविर को सफल बनाने में व्यापारी संघ के उपाध्यक्ष तरूण कटारिया के कुशल नेतृत्व एवं रक्त कोष के डोनर प्रेरक व समन्वयक के रूप में ललित सोलंकी का पूर्ण सहयोग रहा।  इन्होंने चौथी बार प्लाजमा दिया।  शिविर में प्लाजमा संकलन में डॉ. राधिका, ललित सोलंकी, तौसीफ, अभिषेक टाक व निर्मल का सहयोग रहा।