Doordrishti News Logo

भोपालगढ़ कुड़ी नाके पर बदमाशों का उत्पात

जोधपुर, निकटवर्ती भोपालगढ़ क्षेत्र के कुड़ी टोल नाके पर कल देर रात कुछ बदमाशों ने जमकर उत्पात मचाया।अवैध वसूली के प्रयास में इन बदमाशों ने टोल कर्मियों की जमकर लाठियों से पिटाई की। मारपीट का वीडियो भी सामने आया है लेकिन अभी तक टोल कर्मचारियों की तरफ से किसी प्रकार की शिकायत भोपालगढ़ पुलिस थाने में नहीं की गई है। हमालवार इस क्षेत्र के नहीं होकर बाहरी लोग बताए जा रहे हैं।

सूत्रों के मुताबिक जोधपुर-भोपालगढ़ रोड पर कुड़ी गांव के समीप टोल नाका बना हुआ है। वहां एक कार में सवार होकर कुछ बदमाश पहुंचे। उन्होंने टोलकर्मियों से अवैध वसूली के नाम पर पैसे मांगे। मना करने पर उन्होंने लाठियों से टोलकर्मियों पर हमला बोल दिया। वहां लगे सीसीटीवी कैमरे के आधार पर साफ नजर आ रहा है कि बदमाशों ने जमकर मारपीट की, लेकिन वे कोई पैसा नहीं ले जा पाए। मारपीट के बाद बदमाश वहां से भाग निकले। भोपालगढ़ पुलिस का कहना है कि इस बारे में अभी तक टोल ठेकेदार की तरफ से कोई रिपोर्ट नहीं दी गई है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें –http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews