Doordrishti News Logo

अस्पताल के मेेलनर्स से आईफोन छीनकर भागे बदमाश

स्कूटी सवार दो युवकों की कारस्तानी

जोधपुर,शहर के मंडोर इलाके में एक निजी अस्पताल के मेल नर्स के साथ लूट हो गई। उसका आईफोन स्कूटी सवार दो युवक छीनकर भाग गए। वक्त घटना वह अस्पताल जा रहा था। मंडोर पुलिस अब इसमें जांच पड़ताल कर रही है। मंडोर पुलिस थाने में मूलत: धोलिया लाठी जैसलमेर हाल पीजी हॉस्टल नयापुरा निवासी दीपक पुत्र हरीशचंद्र विश्रोई ने रिपोर्ट दी।

ये भी पढ़ें- सड़क पार कर रही महिला को बाइक सवार ने मारी टक्कर,मौत

इसमें बताया कि वह मारवाड़ अस्पताल में नर्स पद पर कार्यरत है। बुधवार को वह ड्यूटी पर जा रहा था। जब वह रणबंका रिसोर्ट के पास में पहुंचा तो एक स्कूटी पर पीछे से दो युवक सवार होकर आए उसका मोबाइल छीन ले गए। आईफोन के कवर में ही उसका एसबीआई का एटीएम कार्ड लगा हुआ था। मंडोर पुलिस अब अज्ञात शख्स के बारे में पता लगाने का प्रयास कर रही है। स्कूटी के नंबर पीडि़त नहीं देख पाया। स्कूटी सफेद रंग की होना बताया गया है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews