Doordrishti News Logo

जेवर चमकाने के बहाने बदमाश सोने के आभूषण लेकर फरार

सीसीटीवी फुटेज से बदमाशों की पहचान एवं तलाश

जोधपुर,शहर के शास्त्रीनगर जी सेक्टर में एक महिला के साथ ठगी हो गई। बाइक सवार दो युवक जेवर चमकाने के बहाने महिला के दो तोला सोने के आभूषण लेकर फरार हो गए। पुलिस ने धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज किया है। अब सीसीटीवी फुटेज से बदमाशों की पहचान के साथ तलाश की जा रही है। थानाधिकारी जोगेंद्रसिंह ने बताया कि पाल रोड स्थित अरिहंत नगर निवासी राजेंद्र मोदी पुत्र जौहरीमल मोदी की तरफ से केस दर्ज कराया गया। इसमें बताया कि उसकी पत्नी अपने पीहर जी सेक्टर शास्त्रीनगर में आई हुई है।

ये भी पढ़ें- मुख्यमंत्री अशोक गहलोत 2 व 4 जून को जोधपुर आएंगे

बुधवार को दिन में गली में बर्तन जेवर चमकाने वाले दो युवक बाइक पर आवाज लगाते राउण्ड लगा रहे थे। तब उसकी पत्नी ने युवकों को बुलाया और पहले घर के पीतल के बर्तन को साफ करवाया। फिर चांदी के पायजेब साफ करवाई। युवकों ने सोने के जेवर चमकाने की बात की तो परिवादी की पत्नी ने अपने दो तोला सोने के छोटे मोटे आइटम दे दिए। बाद युवक किसी तरह नजर बचाकर जेवर लेकर फरार हो गए। थानाधिकारी जोगेंद्र सिंह के अनुसार सीसीटीवी फुटेज बाइक के नंबर से बदमाशों का पता लगाया जा रहा है। चेहरों की भी पहचान की जा रही है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews