जोधपुर, घर से बिना बताए निकली एक नाबालिग की बुआ ने नामजद आरोपी के खिलाफ उसको अपहरण करने और घर से नकदी जेवरात चुरा ले जाने का मुकदमा देवनगर थाने में दर्ज करवाया। रिपोर्ट में शांति नगर मसूरिया निवासी एक महिला ने बताया कि गत 23 दिसंबर की रात्रि के समय उसकी नाबालिग भतीजी बिना बताए घर से चली गई। जाते समय वह घर से करीब 25 तोला सोने और करीब इतने ही चांदी के गहने और घर में रखी 20 हजार रुपए की नकदी अपने साथ ले गई। पुलिस को दी जानकारी में उसने बताया कि संभवत: भीलवाड़ा निवासी ददू नामक युवक उसकी भतीजी का अपहरण कर ले गया।