Doordrishti News Logo

जोधपुर, शहर के खांडा फलसा थाना इलाके के सुखानंद की बगेची में एक नाबालिग से 19 साल का बदमाश छेड़छाड़ कर भाग निकला। लेकिन छेड़छाड़ की ये करतूत गली में लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जब ये सीसीटीवी फुटेज पुलिस के पास पहुंचे तो पुलिस ने चंद ही घंटों में आरोपी की पहचान कर ली और उसे दस्तयाब कर लिया। खांडा फलसा थानाधिकारी दिनेश लखावत ने बताया कि सुखानंद की बगेची की एक गली में नाबालिग अपने घर की ओर जा रही थी, तब एक युवक पीछे से उसके पास आया और उसके साथ छेड़छाड़ कर भाग गया। गली में लगे सीसीटीवी फुटेज में युवक की पहचान की गई। जिस पर बकरा मंडी स्थित कसाईयों की गली निवासी 19 साल के आदिल पुत्र महबूब हुसैन को शांतिभंग में गिरफ्तार कर लिया गया। बदमाश ने इससे पहले भी एक युवती के साथ इसी तरह से छेड़छाड़ की थी, लेकिन सीसीटीवी फुटेज साफ नहीं होने से उसकी गिरफ्तारी नहीं हो सकी। बुधवार को आरोपी के पकड़े जाने पर उसी युवती के पिता की ओर से देर शाम खांडा फलसा थाने में रिपोर्ट दी गई। अब पुलिस आरोपी आदिल को मुकदमें में फिर गिरफ्तार करेगी।