नाबालिग चचेरे भाई पर घर से 5 लाख के गहने चुराने का आरोप

जोधपुर,शहर के देवनगर पुलिस थाना क्षेत्र में रहने वाले एक शख्स ने अपने नाबालिग चचेरे भाई पर पांच लाख के गहने चुराने का आरोप लगाया है। नाबालिग भाई लॉक डाउन से उसके घर पर रह रहा था। देवनगर पुलिस ने अब मामले में तफ्तीश आरंभ की है।

देवनगर पुलिस थाने में 4 बी-33 में रहने वाले दीपक पुत्र पारसराम प्रजापत की तरफ से केस दर्ज करवाया गया। इसमें बताया कि उसका चचेरा नाबालिग भाई लॉक डाउन से ही उसके घर पर रह रहा था। गत दिनों उसकी पत्नी और मां की सोने की रखड़ी सेट चोरी होने का पता लगा। उसने अपने चचेरे भाई पर गहने चोरी का आरोप लगाया है।

ये भी पढ़ें- कलक्टर ने किया आधुनिक बस स्टैंड निर्माण कार्य का निरीक्षण

गत दिनों उसकी चाची भी घर पर आई थी और कहा कि रखड़ी सेट उसे पसंद है। ऐसे में आरोप है कि चाची की पसंद को देखते हुए चचेरे नाबालिग भाई ने रखड़ी सेट चुराए हैं। उससे पूछताछ भी की गई मगर वह सही जानकारी नहीं दे रहा है। देवनगर पुलिस ने बताया कि गहने चोरी का प्रकरण दर्ज किय गया है। अग्रिम जांच की जा रही है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews