जोघपुर, केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत शनिवार को सुबह जोधपुर पहुंचे। जोधपुर शहर में विभिन्न कार्यक्रमों के बाद जोधपुर संसदीय क्षेत्र के दौरे पर गए। फलोदी, बाप लोहावाट क्षेत्र के प्रवास के दौरान केन्द्रीय मंत्री शेखावत का अनेक स्थानों पर स्वागत किया गया।वे अनेक शोक सभाओं में भी शामिल हुए।

Minister Shekhawat was welcomed in many places in rural areas

शेखावत मुल्तान सिंह के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करने उनके गांव पहुंचे। हंसा देश में मनोहेर ढाका के पिता बगडू राम के निधन पर शोक संवेदना जताई। आखाधामा में खींव सिंह के निधन पर अयोजित शोक सभा में शामिल हुए। झाड़ासर में पूर्व सरपंच बगडूराम के निधन पर शोक व्यक्त किया। वे पब्बाराम विशनोई के यहां विवाह कार्यक्रम में भी शामिल हुए।

Minister Shekhawat was welcomed in many places in rural areas