वन व पर्यावरण राज्यमंत्री संजय शर्मा 30 को जोधपुर में

  • मारवाड़ इंटरनेशनल सेंटर में विभागीय कार्यों की समीक्षा बैठक लेंगे
  • आंगणवा आश्रम के कार्यक्रम में होंगे शामिल

जोधपुर(डीडीन्यूज),वन व पर्यावरण राज्यमंत्री संजय शर्मा 30 को जोधपुर में। वन,पर्यावरण,जलवायु परिवर्तन,विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संजय शर्मा शनिवार 30 अगस्त को जोधपुर आएंगे।

शर्मा दोपहर 3.30 बजे बालोतरा (वाया-पचपदरा-कल्याणपुर-धावा-गनगना) से जोधपुर सर्किट हाउस आयेंगे। इसके उपरान्त वे दोपहर 4 बजे मारवाड़ इंटरनेशनल सेंटर के सभागार में वन एवं पर्यावरण तथा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग की जोधपुर और फलौदी जिलों से संबंधित बजट घोषणाओं, पौधारोपण गतिविधियों एवं अन्य विभागीय कार्यों की समीक्षात्मक बैठक लेंगे।

उत्तर रेलवे के जम्मू मंडल पर भारी वर्षा के कारण 6 ट्रेनें रद्द

राज्यमंत्री शर्मा सांय 7.30 बजे आंगणवा स्थित बाबा खेतानाथ आश्रम में स्थानीय समारोह में सम्मिलित होंगे। रात्रि विश्राम वे सर्किट हाउस में करेंगे। अगले दिन रविवार 31 अगस्त को प्रातः 10.30 बजे सड़क मार्ग से अजमेर के लिए प्रस्थान करेंगे।