Doordrishti News Logo

गाय को बचाने के प्रयास में बाइक से गिरा अधेड़,अस्पताल में मौत

जोधपुर,गाय को बचाने के प्रयास में बाइक से गिरा अधेड़,अस्पताल में मौत। शहर के चौपासनी रोड पर बाइक सवार अधेड़ गाय को बचाने के प्रयास मेें गाड़ी से गिर गया और बुरी तरह घायल हो गया। उसकी अस्पताल में उपचार के बीच मौत हो गई।

यह भी पढ़ें – रैली निकाल कर प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

इस बारे में देवनगर पुलिस ने कार्रवाई की और शव परिजन को सौंपा।देवनगर पुलिस ने बताया कि मूलत: पोकरण के वार्ड नंबर 13 गणेश मंदिर के पास हाल पावटा सी रोड निवासी भुवनेश सोनी की तरफ से रिपोर्ट दी गई।

इसमें बताया कि उसके पिता अरविंद कुमार सोनी अपनी बाइक लेकर चौपासनी रोड से निकल रहे थे। तब अचानक से आई गाय को बचाने के प्रयास में गिर गए और घायल हो गए। अस्पताल में उपचार के बीच उनकी मृत्यु हो गई। देवनगर पुलिस ने शव को कार्रवाई के बाद सौंप दिया।