अत्यधिक शराब सेवन से अधेड़ की मौत

जोधपुर(डीडीन्यूज),अत्यधिक शराब सेवन से अधेड़ की मौत। शहर के माता का थान स्थित लीलपा भाखर भोमियाजी मंदिर के पास में एक व्यक्ति अत्यधिक शराब सेवन से तबीयत बिगडऩे पर अस्पताल लाया गया। मगर उसकी अस्पताल में उपचार के बीच मौत हो गई। उसकी पत्नी ने पुलिस में इस बाबत मर्ग में रिपोर्ट दी है।

मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई,तीन लोगों को पकड़ा कार जब्त

माता का थान पुलिस ने बताया कि मूलत: नागौर जिले के कुचेरा हाल सुंदर सिंह भंडारी कॉलोनी में किराए पर रहने वाली सरला ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि उसके पति 45 वर्षीय धर्माराम ने लीलपा भाखर भोमियाजी मंदिर के पास में अत्यधिक शराब का सेवन कर लिया था। इससे उसकी तबीयत बिगड़ गई। उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया,मगर बाद में उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कार्रवाई के उपरांत परिजन के सुपुर्द किया।