फतेह सागर में डूबने से अधेड़ की मौत

जोधपुर,फतेह सागर में डूबने से अधेड़ की मौत। शहर के अंदरूनी क्षेत्र फतेह सागर ओटे के पास रहने वाले एक व्यक्ति की फतेह सागर में डूबने से मौत हो गई। संभवत: वह पैर फिसलने से इसमें गिरा। पुलिस ने शव को कार्रवाई के बाद परिजन के सुपुर्द कर दिया। उसके भाई की रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज किया गया।

यह भी पढ़ें – 12 बोर बंदूक लोड करते मिस फायर,बैण्ड वाले शख्स को लगे छर्रे

सदर कोतवाली पुलिस ने बताया कि फतेहसागर ओटे के सामने रहने वाले राजेन्द्र सिंह पुत्र कल्याण सिंह की तरफ से मर्ग में रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया कि उसका भाई प्रेमसिंह फतेह सागर में गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका कार्रवाई के बाद शव का परिजन के सुपुर्द किया। वह संभवत: पैर फिसलने से फतेह सागर मेें गिर गया।