टांके में डूबने से अधेड़ की मौत
जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),टांके में डूबने से अधेड़ की मौत। टांके में डूबने से एक अधेड़ की मौत हो गई। वह टांके में से पानी निकाल रहा था। इस संबंध में डांगियावास पुलिस थाना में मर्ग दर्ज करवाया गया है।
भूलवश कीटनाशक का सेवन से युवक की मौत
थाने में दी रिपोर्ट में दांतीवाड़ा निवासी मुजाराम पुत्र भप्पाराम विश्नोई ने पुलिस को बताया कि चार नवंबर की सुबह के समय उसका भाई धन्नाराम (47) पुत्र भप्पाराम विश्रोई घर पर पशुओं को पानी पिलाने के लिए टांके से पानी निकाल रहा था। तब पैर फिसलने से वो टांके में गिर पड़ा। टांके में भरे पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई। परिजनों ने पता लगने पर उसे बाहर निकाला लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
