लाठियों से पीटकर अधेड़ की हत्या

खेत में भेड़ चराने से किया था मना – एमडीएम अस्पताल मोर्चरी के बाहर दिया धरना

जोधपुर(डीडीन्यूज),लाठियों से पीटकर अधेड़ की हत्या। कापरड़ा थाना क्षेत्र में खेत में भेड़ चराने से मना करने पर कुछ लोगों ने लाठियों से पीटकर अधेड़ की हत्या कर दी। मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर परिजनों ने आज एमडीएम अस्पताल मोर्चरी के बाहर धरना-प्रदर्शन किया। पुलिस ने कुछ लोगों को डिटेन किया है।

पुलिस ने बताया कि रामासनी तहसील बिलाड़ा निवासी ओम सिंह पुत्र भवर सिंह ने रिपोर्ट दी है। इसमें बताया कि उसके काका छोटू सिंह पुत्र मदन सिंह शनिवार दोपहर करीब बारह बजे अपने खेत में गए तो उन्हाने देखा कि खेत के अन्दर बकरियां चर रही थी व इन बकरियों को पप्पाराप पुत्र शिवनाथ राम देवासी चरा रहा था। इस पर उसके काका छोटू सिंह ने बकरियों को खेत से बाहर निकालने के लिए कहा तो पप्पाराम गाली गलौच करने लगा।

सौ करोड़ की एमडी ड्रग की फैक्ट्री लगाने का मास्टरमाइंड गिरफ्तार

पप्पाराम देवासी ने फोन करके वहां पर दस से पन्द्रह लोगों को बुला लिया जिसमें शेरा राम पुत्र झुंझार राम देवासी,गणपत राम पुत्र देवाराम देवासी,माणक राम पुत्र छोगाराम देवासी,इन्द्राराम पुत्र देवाराम देवासी,मदन राम पुत्र पप्पाराम देवासी आदि अपने हाथों में लाठी डंडे लेकर वहां पर आए व उसके काका छोटू सिंह के साथ मारपीट की जिसमें उनका सिर फट गया व एक हाथ फैक्चर हो गया। बाकी हिस्सों पर भी गहरी चोटे आई। इतने में वहां पर उनकी पुत्री दीक्षा कंवर पहुंची व अपने पिता को बचाने की कोशिश की तो शेरा राम ने दीक्षा कंवर को भी थप्पड़ों से मारा। वहां से गुजर अन्य लोगों ने उन्हें बचाया।

इसके बाद घायल काका छोटू सिंह को इलाज के लिए एमडीएम अस्पताल में भर्ती करवाया जहां उनकी मौत हो गई। इस मौत के विरोध में आज परिजन व परिचित मोर्चरी के बाहर एकत्रित हुए और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन किया।