Doordrishti News Logo

एक्शन प्लानों को लेकर महानगर की बैठक

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण

जोधपुर, राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर माह जून, 2022 के एक्शन प्लान के निर्देशों की पालना में अध्यक्ष,जिला विधिक सेवा प्राधिकरण,जिला एवं सैशन न्यायाधीश,जोधपुर महानगर चंद्रशेखर शर्मा की अध्यक्षता में बुधवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जोधपुर महानगर की बैठक का आयोजन किया गया।

एक्शन प्लानों को लेकर महानगर की बैठक

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जोधपुर महानगर के सचिव सुरेंद्र सिंह सांदू ने बताया कि इस बैठक में इस प्राधिकरण द्वारा नालसा/रालसा के निर्देशानुसार संचालित हो रही विभिन्न गतिविधियों पर विचार-विमर्श किया गया तथा उनके क्रियान्वयन में आ रही समस्याओं के समाधान के लिए बैठक में उपस्थित सदस्यों से सुझाव आमंत्रित कर उनके निराकरण के बारे में विस्तार से चर्चा करते हुए आयोजित की जाने वाली गतिविधियों के प्रभावी क्रियान्वयन के बारे में वार्ता की गई।

इसी क्रम में रालसा के निर्देशानुसार सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जोधपुर महानगर की अध्यक्षता में बुधवार को इस प्राधिकरण के प्रशिक्षित मध्यस्थों के साथ एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जज इंचार्ज, डिस्ट्रिक्ट मीडियेशन मॉनिटरिंग कमेटी (विशिष्ट न्यायाधीश एसीडी कैसेज संख्या 01) जोधपुर महानगर महेन्द्र कुमार सिंघल,अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश संख्या 02 (नोडल ऑफिसर राष्ट्र्रीय लोक अदालत) जोधपुर महानगर प्रवीण कुमार मिश्रा,सदस्य, मॉनिटरिंग एवं परामर्शदात्री समिति (अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश संख्या 03) जोधपुर महानगर सीमा मेवाड़ा, मुख्य महानगर मजिस्ट्रेट जोधपुर महानगर विक्रम सांखला,अध्यक्ष, राजस्थान हाईकोर्ट एडवोकेट्स एसोसियेशन जोधपुर नाथूसिंह राठौड़, अधिवक्ता, सदस्य, मॉनिटरिंग एवं परामर्शदात्री समिति, जोधपुर महानगर रणजीत जोशी, पैनल अधिवक्ता क्षमा पुरोहित एवं दीनदयाल पुरोहित उपस्थित थे।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews