नर्सेज की मांगों को लेकर चिकित्सा सचिव को सौंपा ज्ञापन

जोधपुर,नर्सेज की मांगों को लेकर चिकित्सा सचिव को सौंपा ज्ञापन। नर्सेज की विभिन्न माँगों को लेकर संगठन के प्रतिनिधि मंडल ने चिकित्सा सचिव को नर्सेंज की मांगों का निराकरण हेतु ज्ञापन सौंपा।राजस्थान नर्सेंज एसोसिएशन के अध्यक्ष विजेंद्र सिंह मेड़तिया ने बताया कि नर्सेज की विभिन्न माँगों को लेकर संगठन के प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को चिकित्सा सचिव से मुलाकात की एवं नर्सेंज की मांगों से अवगत करवा कर निराकरण हेतु ज्ञापन सौंपा।

इसे भी पढ़िए – गिरफ्तार हत्या का आरोपी बार-बार बदल रहा बयान,पत्नी को बता रहा बेकसूर

मेड़तिया ने बताया कि नर्सेज की माँगों में नर्सेज कैडर रिव्यू व समय बद्ध पदोन्नति की है। डीपीसी समय पर नहीं होने के कारण अधिकांश नर्सेज अपने सेवा काल में केवल एक पदोन्नति लेकर ही सेवानिवृत हो रहे हैं। जनवरी 2023 में नर्सिंग अधिकारियों की पदोन्नति सूची जारी की गई थी किंतु माननीय न्यायालय द्वारा उस पर रोक लगा दी गई जिससे पदस्थापना सूची जारी नहीं हुई है,इसलिए सरकार द्वारा न्यायालय में उचित पक्ष रखकर पदस्थापन सूची शीघ्र जारी करवाई जाए।

मॉडिफाइड एश्योर्ड करियर प्रोग्रेशन के तहत नर्सेज के 27 वर्ष के सेवाकाल पूर्ण होने पर अग्रिम पदोन्नति पद के पे लेवल एल 16 देने के आदेश जारी किया जाए। नए-नए विभाग खोलने के साथ ही नव पदसृजित करें ताकि सरकार के मंशा के अनुसार आमजन को लाभ मिल सके।

बाहरी जिलों के कर्मचारियों के स्थानांतरण पर पिछली सरकार द्वारा जोधपुर जिले मे लगी अघोषित स्थानांतरण रोक को हटाकर स्थानांतरण के अवसर दिए जाएं। राजकीय कॉलेज आफ नर्सिंग जोधपुर मे फैकल्टी के पद सृजित करके स्थाई नियुक्ति प्रदान करने, महाविद्यालय को स्वपोषित योजना से पृथक कर पूर्णतया राजकीय नर्सिंग महाविद्यालय का दर्जा दिया जाए,आदि मांगे सम्मिलित हैं।

उक्त सभी मांगों पर प्रमुख सचिव महोदय ने गहनता से विचार कर उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया। संगठन प्रतिनिधिमंडल में पीयूष ज्ञानी,मुरलीधर शर्मा,नरसिंह परिहार,लीला भाटी,गायत्री मेड़तिया एवं सूर्या चौधरी मौजूद थे।