प्रदेश सहित मारवाड़ में गलन वाली सर्दी,धूप में भी ठिठुरन
जोधपुर,प्रदेश सहित मारवाड़ में सर्दी चमकी हुई है। अलसुबह शहर में जहां कोहरा छाया रहता है तो दिन में धूप खिलने के बावजूद गलन वाली सर्दी का अहसास बना हुआ है। सर्दी के सितम बढऩे से आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। लोगों के रहन सहन खानापान में भी परिवर्तन आया है। गुरूवार को शहर में कड़ाके की सर्दी बनी रही और शुक्रवार सुबह तो हाड़ कंपाने वाली सर्दी थी,जैसे जैसे धूप निकली तब कहीं राहत मिली। तापमान भी गिरकर 7 डिग्री तक आ पहुंचा गया। मौसम विभाग ने जोधपुर सहित मारवाड़ में यलो कार्ड जारी कर रखा है। माउंट में पारा शून्य से नीचे चल रहा है।
ये भी पढ़ें- शीतलहर के मद्देनजर सभी स्कूलों का समय प्रातः 10 बजे से
प्रदेश के कई हिस्सों में तो पारा शून्य से नीचे चल रहा है। मारवाड़ मेें सर्दी का प्रकोप बढऩे से जनजीवन प्रभावित होने के साथ अब स्कूली बच्चों की छुट्टियां भी शुक्रवार से खुल जाएगी। ऐसे में परिवार पेशोपेश की स्थिति में है। चमकी सर्दी में बच्चों को स्कूल भेजने के नाम पर अभिभावक भी चिंतित नजर आ रहे है। हालांकि जिला प्रशासन ने सभी स्कूलों का समय सुबह 10 बजे से कर दिया। बर्फीली हवा भी जमकर झकझोर रही है। कल के मुकाबले आज धूप अच्छी रही मगर ठंड के तेवर के आगे करीब-करीब बेअसर ही रहे। सुबह व रात को लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews