मेघालय के राज्यपाल मलिक 21 को आएंगे भोपालगढ़
सांस्कृतिक कार्यक्रमों में लेंगे हिस्सा
जोधपुर, भोपालगढ़ विधानसभा क्षेत्र के खारिया ग्राम में 21 मार्च को मेघालय के राज्यपाल आएंगे। मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक खारिया में सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेंगे। सरपंच संघ अध्यक्ष प्रमिला चौधरी ने बताया कि राज्यपाल सामाजिक उत्थान और प्रतिभा सम्मान समारोह कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हैं। कार्यक्रम का आयोजन मीराकुंज में किया जाएगा।
कार्यक्रम को लेकर पीपाड़ पंचायत समिति प्रधान सोनिया जयंत चौधरी की अगुवाई में तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। राज्यपाल 21 मार्च को सुबह 11 बजे खारिया पहुँचेगे। वे रात्रि विश्राम गेस्ट हाउस में करेंगे।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews