जोधपुर मंडल पर मेगा सुरक्षा अभियान
- संरक्षा और सुरक्षा से जुड़े हुए विविध आयोजन
- यात्रियों में भी जागरूकता लाने का प्रयास
- दो दिन में 150 कर्मचारियों को दी ट्रेनिंग
जोधपुर, उत्तर-पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल पर मेगा सुरक्षा अभियान की शुरुआत की गई है। सुरक्षा को लेकर रेल यात्रियों के बीच शुरू किए गए इस अभियान के माध्यम से यात्रियों में जागरूकता लाने के साथ ही रेल कर्मचारियों की सुरक्षा के प्रति दक्षता में भी वृद्धि की जा रही है। अभियान के तहत दो दिनों में 150 कर्मचारियों को सुरक्षा प्रशिक्षण दिया जा चुका है।
मंडल रेल प्रबंधक गीतिका पांडेय ने बताया कि मेगा अभियान के तहत मंडल पर जहां रेल कर्मचारियों को बड़े पैमाने पर अग्निशमन यंत्रों के उपयोग का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। नुक्कड़ नाटकों व सेमिनार के माध्यम से रेल यात्रियों को भी जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है। इसके अलावा संरक्षा और सुरक्षा को लेकर सुरक्षा विभाग और आरपीएफ ने विशेष बंदोबस्त किए हैं।
उन्होंने बताया कि मेगा सुरक्षा अभियान के तहत मंडल के संरक्षा विभाग, आरपीएफ और स्काउट गाइड की ओर से विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।
अग्निशमन यंत्रों का प्रशिक्षण
मंडल के सुरक्षा विभाग द्वारा रेलवे के ट्रेन सर्विस में लगे कर्मचारियों के साथ-साथ फ्रंटलाइन स्टाफ को अग्निशमन यंत्रों के उपयोग का गहन प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिसके तहत रेलवे स्टेशन स्थित मुख्य टिकट निरीक्षक कार्यालय में टिकट चेकिंग स्टाफ व रेलवे सुरक्षा बल की स्टेशन पोस्ट में आरपीएफ जवानों और भगत की कोठी डीजल शेड में सोमवार को रेल कर्मचारियों को आग बुझाने के तरीकों का गहन प्रशिक्षण दिया गया। सुरक्षा विभाग के नाथूराम चौधरी के अनुसार मंडल की प्रत्येक ब्रांच में कर्मचारियों को इस संबंध में प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
आरपीएफ लाइन में सेफ्टी सेमिनार आयोजित
रेलवे के सुरक्षा विभाग और आरपीएफ के संयुक्त तत्वाधान में रविवार को रेलवे सुरक्षा बल लाइन में सुबह एक दिवसीय सेफ्टी सेमिनार का आयोजन किया गया जिसमें संरक्षा विभाग के स्वयंसेवक नाथूराम चौधरी ने आरपीएफ जवानों को सुरक्षा की दृष्टि से अग्निशमन यंत्रों के उपयोग का गहन प्रक्षिशण दिया।
नुक्कड़ नाटकों से जागरूकता का प्रयास
इधर जोधपुर मंडल के स्काउट गाइड की ओर से मंडल रेल प्रबंधक गीतिका पांडेय के निर्देश पर वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी व जिला स्काउट आयुक्त रघुवीर सिंह चारण के नेतृत्व में जगह-जगह नुक्कड़ नाटकों का मंचन कर रेल यात्रियों को सुरक्षा के प्रति जागृत किया जा रहा है। सोमवार को स्काउट एंड गाइड की ओर से जागरूकता अभियान के तहत भगत की कोठी डीजल शैड पर नुक्कड़ नाटक का मंचन कर रेलवे सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक किया गया। नुक्कड़ नाटक में विवेक शील,विजय रायपुरिया,राकेश पुरोहित,भोपाल सिंह,गोविंद टाक, मनीष थानवी, जय प्रकाश,महेश गुर्जर व नाथूराम गिठाला ने भाग लिया। दीपक सक्सेना निर्देशक थे।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews