बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के क्रियान्वयन के लिए बैठक आयोजित

जिला स्तरीय टास्क फोर्स, वनस्टॉप सेण्टर प्रबंधन समिति एवं जिला स्तरीय महिला समाधान समिति ने लिया भाग

जोधपुर, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के क्रियान्वयन के लिए जिला स्तर पर गठित टास्क फोर्स, वनस्टॉप सेण्टर प्रबंधन समिति एवं जिला स्तरीय महिला समाधान समिति की बैठक अतिरिक्त जिला कलक्टर तृतीय (भूरू) हेमेन्द्र नागर की अध्यक्षता में बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई।

बैठक में उपनिदेशक महिला अधिकारिता फरसाराम विश्नोई द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के क्रियान्वयन के लिए एजेण्डावार चर्चा की गई एवं वित्तीय वर्ष 2021-22 में विभागवार बजट के उपयोग, भौतिक प्रगति रिपोर्ट तथा संबंधित विभागों के एक्शन प्लान के बारे में जानकारी दी गई। योजना में आवंटित बजट का पूर्ण उपयोग करने, विभागवार निर्धारित मॉनिटरेबल टार्गेट पूर्ण कर रैंकिग पाइन्टस की सूचना शीघ्र प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए।

संबंधित विभागों को एमआईएस पोर्टल की प्रगति नियत समयावधि में प्रेषित करने के निर्देश दिये गये। ब्लॉक स्तर पर नियमित बीटीएफ बैठकों के आयोजन के लिए निर्देशित किया गया। वनस्टॉप सेण्टर की प्रगति की समीक्षा की गयी तथा वन स्टॉप सेन्टर के भवन निर्माण के लिए तकमीना तैयार करने एवं कार्यकारी एजेंसी के रूप में सार्वजनिक निर्माण विभाग जोधपुर को अधिकृत किया गया।

बैठक में जिला महिला समाधान समिति एवं उपखण्ड स्तरीय समितियों की नियमित बैठक आयोजन संबंधी निर्देश दिये गये। विभिन्न विभागों के जिला, ब्लॉक एवं ग्राम पंचायत पर स्थित कार्यालयों में महिलाओं के कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीड़न (निवारण,प्रतिषेध, एवं प्रतितोष) अधिनियम 2013 के प्रावधान अनुसार कार्यालयों में आंतरिक समिति के गठन कर पालना रिपोर्ट भिजवाने के निर्देश दिए गए। महिला सुरक्षा एवं सलाह केन्द्र जोधपुर पूर्व, जोधपुर पश्चिम, जोधपुर ग्रामीण की प्रगति की समीक्षा की गई। बैठक के अंत में फरसाराम विश्नोई उपनिदेशक महिला अधिकारिता द्वारा बैठक में उपस्थित अधिकारियों एवं अन्य सदस्यां का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

बैठक में मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी जोधपुर भल्लूराम खीचड़, रतनलाल उपाधीक्षक एससीएसटी सैल ग्रामीण, ओमप्रकाश उपनिदेशक महिला एवं बाल विकास विभाग जोधपुर, मंजू चौधरी थानाधिकारी महिला थाना पूर्व, किरण गोदारा थानाधिकारी महिला थाना पश्चिम, रेणु ठाकुर थानाधिकारी महिला थाना ग्रामीण,अचलाराम फुलवारिया प्रतिनिधि नगर निगम जोधपुर उत्तर-दक्षिण, सरला दाधीच समन्वयक पीसीपीएनडीटी, करणी सिंह प्रतिनिधि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, मनीषा गौड़, पार्षद नगर निगम दक्षिण वार्ड संख्या 47, डॉ. अनामिका स्त्री रोग विशेषज्ञ पावटा अस्पताल, आशा बोथरा सचिव मीरा संस्थान, निलोफर काजी सचिव निखार संस्थान, वीना माथुर प्रतिनिधि ग्रामीण विकास विज्ञान संस्थान, डॉ किरण शर्मा केन्द्र प्रबंधक वनस्टॉप सेण्टर, सुनिता संरक्षण अधिकारी महिला अधिकारिता, हेमलता भाटी एवं अंजिला परामर्शदाता महिला सुरक्षा एवं सलाह केन्द्र पूर्व, रेखा वैष्णव एवं प्रेमलता शर्मा परामर्शदाता महिला सुरक्षा एवं सलाह केन्द्र पश्चिम, संतोष परामर्शदाता महिला सुरक्षा एवं सलाह केन्द्र ग्रामीण, उमा चौहान परामर्शदाता इंदिरा महिला शक्ति केन्द्र तथा विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews