राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक
बूथ लेवल अभिकर्ताओं की नियुक्ति कर सूची प्रस्तुत करने के निर्देश
जोधपुर(डीडीन्यूज),राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक। भारत निर्वाचन आयोग एवं राज्य निर्वाचन विभाग के निर्देशों की अनुपालना में शुक्रवार को मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक उप जिला निर्वाचन अधिकारी (अतिरिक्त जिला कलक्टर-प्रथम) जवाहर चौधरी की अध्यक्षता में हुई।
इसे भी पढ़ें – मकान पर रेड दो किलो से ज्यादा अफीम बरामद,आरोपी गिरफ्तार
उप जिला निर्वाचन अधिकारी चौधरी ने बैठक में उपस्थित सभी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार बूथ लेवल अभिकर्ताओं की नियुक्ति कर उसकी अपडेट सूची उपलब्ध करवाने का आग्रह किया। राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों द्वारा जल्द से जल्द बूथ लेवल अभिकर्ता की नियुक्ति कर सूची उपलब्ध करवाने की सहमति व्यक्त की गई।
बैठक में राजेन्द्र कुमार पालीवाल, नरेश जोशी,डॉ.सोहन चौधरी,शैलेन्द्र सिंह चौहान,संजय सोनी,महेन्द्र सिंह परिहार,नन्द किशोर महेता,श्याम कुमार,जसवंत सिंह सहित विभिन्न मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।