Doordrishti News Logo

राजस्थानी भाषा संस्कृति अकादमी की बैठक आयोजित

  • कार्यकारिणी का हुआ गठन
  • डॉ. मीनाक्षी बोराणा होंगी जागती जोत की सम्पादक

जोधपुर, राजस्थानी भाषा,साहित्य एवं संस्कृति अकादमी बीकानेर की सामान्य सभा की बैठक शनिवार को अकादमी अध्यक्ष शिवराज छंगाणी की अध्यक्षता में होटल ढोला मारू सभागार में आयोजित की गई। बैठक में अकादमी की आगामी गतिविधियों, अकादमी कार्यसमिति व उपसमितियों का गठन,गत बैठक की पुष्टि,अकादमी पुरस्कार-सहायता सम्मान हेतु विज्ञप्ति आदि अनेक विषयों पर विचार-विमर्श कर निर्णय लिए गए।

अकादमी अध्यक्ष शिवराज छंगाणी ने कहा कि राजस्थानी भाषा, साहित्य एवं संस्कृति के व्यापक प्रचार-प्रसार का दायित्व हम पूर्ण निष्ठा से निभाएं। अकादमी द्वारा इस दिशा में गम्भीरता से प्रयास किए जाएंगे। राजस्थानी के युवा रचनाकारों-कलाकारों को प्रोत्साहन दिया जायेगा। अकादमी सचिव शरद केवलिया ने बताया कि बैठक में अकादमी कार्यसमिति का गठन किया गया।

ये भी पढ़ें- आदर्श नगर में हर्षोल्लास से मनाया 74वां गणतंत्र दिवस

कार्यसमिति में अकादमी अध्यक्ष शिवराज छंगाणी, उपाध्यक्ष डॉ.भरत ओला,कोषाध्यक्ष राजेन्द्र जोशी,सचिव शरद केवलिया तथा सदस्यों के रूप में घनश्याम नाथ कच्छावा (सुजानगढ), डॉ.मीनाक्षी बोराणा (जोधपुर),अम्बिका दत्त (कोटा), दिनेश पांचाल (डूंगरपुर),डॉ. सुखदेव राव (जोधपुर),डॉ.शारदाकृष्ण (सीकर),डॉ.कृष्ण कुमार आशु (श्री गंगानगर),डॉ.सुरेश सालवी (उदयपुर), देवकरण जोशी (तारानगर) शामिल हैं। इसी प्रकार उपसमितियों के तहत प्रकाशित ग्रन्थ,पत्र-पत्रिका सहयोग, पांडुलिपि प्रकाशन सहयोग,कार्यक्रम समारोह सम्बन्धी उपसमितियों का गठन किया गया।

बैठक में निर्णय लिया गया कि अकादमी पुरस्कार,सहायता,सम्मान समारोह हेतु शीघ्र ही विज्ञप्ति जारी की जायेगी। अकादमी उपाध्यक्ष डॉ.भरत ओला ने बताया कि अकादमी की मुख पत्रिका जागती जोत का फरवरी माह से सम्पादन डॉ.मीनाक्षी बोराणा करेंगी व सहयोगी शंकर सिंह राजपुरोहित होंगे। सभी सदस्यों ने जागती जोत की सदस्य संख्या बढ़ाने के लिये व्यक्तिगत स्तर पर प्रयास करने की बात कही। बैठक में अकादमी के रिक्त पदों को शीघ्र भरने के लिये गम्भीरता से प्रयास करने की आवश्यकता जतायी।

ये भी पढ़ें- जिला कलेक्टर ने लिया तैयारियों का जायजा

सदस्यों ने राजस्थानी भाषा की संवैधानिक मान्यता,प्राथमिक शिक्षा में राजस्थानी,बारहवीं कक्षा ओपन बोर्ड में राजस्थानी विषय शुरू करने की आवश्यकता जतायी।

बैठक में अकादमी उपाध्यक्ष डॉ.भरत ओला,कोषाध्यक्ष राजेन्द्र जोशी,सचिव शरद केवलिया,सदस्य घनश्याम नाथ कच्छावा,डॉ.मीनाक्षी बोराणा,दिनेश पांचाल,अम्बिका दत्त,वीना जोशी,डॉ. शारदा कृष्ण,डॉ.बसन्ती पंवार,डॉ. सुरेश सालवी,डॉ.कृष्ण कुमार आशु, देवकरण जोशी,राजेश कुमार तिवारी, डॉ.गौरी शंकर प्रजापत सहित अकादमी कार्मिक केशव जोशी, कानसिहं, मनोज मोदी व माहित गज्जाणी उपस्थित थे।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Related posts:

मकर संक्रांति पर गांधी मैदान में आयोजित होगा पतंग उत्सव

January 14, 2026

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद तीन दिवसीय प्रवास जोधपुर पहुँचे

January 14, 2026

प्रोपर्टी कारोबारी पर डराने धमकाने व फसल नष्ट करने का आरोप

January 14, 2026

आपसी मनमुटाव के चलते पति ने पत्नी की पीठ में घोंपी कैंची

January 14, 2026

माहेश्वरी ट्रेड फेयर में कार का लॉक तोड़कर चुराए दो बैग और लेपटॉप

January 14, 2026

युवक पुलिस को देखकर भागने लगा जैकेट की जेब में मिला 300 ग्राम अफीम का दूध

January 14, 2026

कार का एक्सीलेटर दबते ही भागी महिला को चपेट में लिया,मौत

January 13, 2026

सरकारी स्कूल में आपसी विवाद के बाद नाबालिग छात्र लड़े एक घायल

January 13, 2026

विभिन्न मांगों को लेकर नर्सेज ने चिकित्सा मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा

January 13, 2026