जोधपुर, भाजपा राईकाबाग मण्डल सशक्त अभियान को लेकर प्रभारी जगदीश धाणदिया के आतिथ्य में डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी पार्क में बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता मण्डल अध्यक्ष भवानी प्रताप सिंह शेखावत ने कर बैठक की रूपरेख प्रस्तुत की। मण्डल बैठक में कार्यकारिणी, शक्ति केन्द्र संयोजक, बूथ अध्यक्ष व वरिष्ठ कार्यकर्ता मौजुद थे। मण्डल प्रभारी धाणदिया ने बैठक को सम्बोधित करते हुए मण्डल को मजबूत करने का आह्वान किया और निर्देश दिये कि शीघ्र ही पन्ना प्रमुख का चयन करें एवं केन्द्र व राज्य स्तर के कार्यक्रमो को प्रभारी रूप से मण्डल स्तर पर आयोजित करने के साथ-साथ बूथ स्तर पर आयोजित करना सुनिश्चित करें। बैठक में अचलसिंह मेड़तिया,भवानीसिंह जोधा,अमीलाल नेहरा, डा.नीता जैन, चन्द्रा सोलंकी,अभिषेक धूत, शर्मिला नाथ, कमलेश ऐणिया सहित कई कार्यकर्ता मौजुद थे। इसी प्रकार सूरसागर मण्डल की बैठक विधानसभा प्रभारी रूपेश दाधीच, संजय चंदीरमानी, मण्डल अध्यक्ष ताराचंद गहलोत के सानिध्य में आयोजित की गई और मसूरिया मण्डल की बैठक मण्डल प्रभारी राजेन्द्र बोहरा, श्यामसुन्दर गौड़ के सानिध्य में आयोजित की गई।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें –http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews