राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित

28 सितंबर को आयोजित होगी लोक अदालत

जोधपुर,राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित। रालसा जयपुर के निर्देशानुसार 28 सितंबर को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत की पूर्व तैयारियों के संबंध जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जोधपुर जिला के अध्यक्ष व जिला एवं सत्र न्यायाधीश विक्रांत गुप्ता की अध्यक्षता में जोधपुर जिले के अधीनस्थ न्यायालयों में पदस्थापित समस्त पीठासीन न्यायिक अधिकारियों के साथ वर्चुअली बैठक आयोजित हुई।

यह भी पढ़िए – जोधपुर रेंज पुलिस ने 7-8 हजार किलोमीटर की दूरी तय कर मादक पदार्थों के किंगपिन को पकड़ा

न्यायाधीश गुप्ता ने सभी न्यायिक अधिकारियों को न्यायालयों में लंबित 5 वर्ष,10 वर्ष एवं उससे अधिक पुराने लंबित प्रकरणों को प्राथमिकता से सुनवाई कर उनका निस्तारण करने एवं उनके निर्णयों की गुणवत्ता के संबंध में निर्देश प्रदान किए।

बैठक में विधिक सेवा प्राधिकरण जोधपुर जिला की सचिव डॉ.मनीषा चौधरी, अपरजिला व सत्र न्यायाधीश फलोदी दीपक कुमार सोनी,अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश बिलाड़ा इंदु उज्जवल, अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट 1 फलोदी तरुणकांत तिवारी,अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट 2 फलोदी भारती पंवार,अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट पीपाड़ शहर इंसाफ खान,अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट बालेसर वैदीही सिंह चौहान,न्यायिक मजिस्ट्रेट बिलाड़ा सीमा सांधू,न्यायिक मजिस्ट्रेट बालेसर हिमांशु मीणा,न्यायिक मजिस्ट्रेट पीपाड़ दिव्या शर्मा, न्यायिक मजिस्ट्रेट बाप महेंद्र कुमार मीणा,न्यायिक मजिस्ट्रेट भोपालगढ़ रेणु कुमार मीणा उपस्थित थे।