सर्वाधिक वैक्सीनेशन करवाने वाले वार्ड पार्षद व प्रभारी होंगे सम्मानित -जिला कलेक्टर
जोधपुर, जिला कलेक्टर इन्द्रजीतसिंह ने कहा कि कोविड-19 जेसी गंभीर बीमारी से बचाव के लिए कोविड वेक्सीनेशन करवाया जाना बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा कि कोविड वैक्सीनेशन का तृतीय चरण समुदाय स्तर पर बुजुर्ग व्यक्तियों व 45 वर्ष से उपर के कोमोर्बिड रोगीयों के टीकाकरण के लिए चलाया जा रहा है। इसे मिशन मोड पर चलाते हुए सर्वाधिक वेक्सीनेशन करवाएं। जिस वार्ड में अधिकाधिक वैक्सीनेशन करवाया जायेगा। उस वार्ड पार्षद व प्रभारी को सम्मानित किया जायेगा।
जिला कलेक्टर कोविड वैक्सीनेशन के सफल संचालन के लिए समस्त इंसीडेंट कमाण्डर्स की बैठक के अध्यक्ष के रूप मे बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि कोविड वैक्सीनेशन के लिए लोगों को और अधिक जागरूक करने के उद्देश्य से जनआंदोलन भी चलाया जाये। वेक्सीनेशन की समुचित उपलब्धता सुनिश्चित करें।
कोविड वैक्सीनेशन व्यवस्थाओं को सशक्त करने के लिए इंसीडेंट कमाण्डर्स नियुक्त होंगे
जिला कलेक्टर ने निर्देश दिये कि जिस प्रकार कोविड-19 संक्रमण से बचाव व रोकथाम के लिए शहर को 7 जोन में विभक्त इंसीडेंट कमाण्डर्स नियुक्त किये गये थे उसी आधार पर कोविड वैक्सीनेशन के प्रति जागरूकता के साथ वैक्सीनेशन व्यवस्थाओं को ओर अधिक सुदृढ करने के उद्देश्य से इंसीडेंट कमाण्डर्स नियुक्त किये जाएं व आयुक्त नगर निगम उत्तर व दक्षिण को इनका प्रभारी बनाया जाये। जिससे समुदाय स्तर पर चल रहे कोविड वैक्सीनेशन के कार्य को और अधिक सुचारू किया जा सके।
कोविड वैक्सीनेशन साइट्स बढाएं
जिला कलेक्टर ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे कोविड वैक्सीनेशन के लिए अधिकाधिक साइट्स बढाएं जिससे कोविड वैक्सीनेशन के तृतीय चरण में पात्र व्यक्तियों को सुविधा पूर्ण तरीके से वैक्सीनेशन का लाभ मिल सके। कोविड वैक्सीनेशन के लिए शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में मॉडल कोविड वैक्सीनेशन बूथ भी विकसित करें।
बैठक में नगर निगम उत्तर के आयुक्त रोहिताश्व तोमर, नगर निगम दक्षिण के आयुक्त अमित यादव, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद डॉ इन्द्रजीत यादव, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बलवंत मण्डा, आरसीएचओ डॉ कौशल दवे सहित समस्त इंसीडेंट कमाण्डर्स उपस्थित थे।