Doordrishti News Logo

जोधपुर, समस्त सनातन सर्वसमाज को आगामी समारोह में एक साथ मंच पर लाने हेतू सभी संतो व सैनिकों के सानिध्य में सूरसागर बड़ा रामद्वारा में महंत रामप्रसाद के सानिध्य में कार्यक्रम संयोजक जेठाराम सुथार व एडवोकेट विजय शर्मा की प्रेरणा से गुरुद्वारा के सेवादार जयपाल ज्ञानी, कबीर आश्रम के गादीपति रूपचंद, अखिल भारतीय आजना समाज महासभा के महासचिव पूर्व डिप्टीएसपी जोगाराम चौधरी, वैष्णव समाज संस्था के अध्यक्ष डॉ धनराज वैष्णव, महासचिव एडवोकेट एनडी निंबावत, विजय रामावत, गुर्जर समाज बनाड़ के पूर्व सरपंच भँवरलाल गुर्जर, सरदार चरणजीत सिंह छाबड़ा (अध्यक्ष वरीष्ठ नागरिक समिति), ओमप्रकाश अरोड़ा, पंकज जांगिड, पुखराज परिहार, बाबूलाल, लक्ष्मण जांगिड, विजय नायक व अन्य समाज के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में प्रारंभिक बैठक आयोजित कर आगामी समारोह हेतु विचार विमर्श किया गया।

सूरसागर बड़ा रामद्वारा बैठक

महंत रामप्रसाद ने रूप रेखा बनाते हुए बताया कि सनातन धर्म के सभी समाज को एक मंच पर लाने हेतु समाज के एक प्रतिनिधि का सम्मान संत और सैनिक द्वारा किया जायेगा। इसका मुख्य उद्देश्य सभी समाज को संगठित रखना, आपस में मेलजोल व भाईचारा बनाए रखना, सुख दुःख में काम आना, समाज के उत्थान, शिक्षा, स्वास्थ सुरक्षा विकास कार्य में तालमेल रखना आदि है।

जेठाराम सुथार ने बताया कि आगामी कार्यक्रम में वे सभी सनातन सर्वसमाज के एक मुख्य प्रतिनिधि को एक भगवत गीता शास्त्र व एक शस्त्र तलवार पूजा करने हेतु व सम्मान हेतु भेट स्वरूप प्रदान की जायेगी। एडवोकेट विजय शर्मा ने सभी सैनिक,संत व समाज के प्रतिनिधियों का आभार प्रगट किया।

ये भी पढें – नंद के आनन्द भयो जय कन्हया लाल की

दूरदृष्टिन्यूज़ की।एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

 

Related posts: