medical-teachers-given-independent-charge-in-super-specialty-departments

सुपर स्पेशलिटी विभागों में चिकित्सक शिक्षकों को स्वतंत्र प्रभार

अगले आदेश तक रहेगी यह व्यवस्था

जोधपुर,राज्य सरकार के परिपत्र की अनुपालना में डॉ सम्पूर्णानन्द्र आयुर्विज्ञान महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ दिलीप कच्छावा ने आदेश जारी कर सुपर स्पेशियलिटी विभागों में वरिष्ठतम नियमित/युटीबी पर कार्यरत चिकित्सक शिक्षकों को संबंधित विभगों में नियमित वरिष्ठ आचार्य/आचार्य उपलब्ध होने तक अथवा अग्रिम आदेशों तक स्वतंत्र प्रभार दिया है।

ये भी पढ़ें- मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पहुंचे जोधपुर

आदेश के तहत सीटीवीएस विभाग के लिए सह आचार्य डॉ सुभाष बलारा, प्लास्टिक सर्जरी विभाग में सहायक आचार्य डॉ रजनीश गालवा,जीआई सर्जरी विभाग में सहायक आचार्य (युटीबी)डॉ दिनेश कुमार को स्वतंत्र प्रभार दिया गया है। विभाग के सुचारू संचालन के लिए विभागाध्यक्ष जनरल सर्जरी,एनएमसी मापदंडों के अनुसार संबंधित विभाग में आवश्यकतानुसार जनरल सर्जरी के स्नातकोत्तर विद्यार्थियों की सेवाएं प्रदान करेंगे।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews